Sunday, July 6, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGरोडवेज कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में गाजीपुर में किया एक दिवसीय...

रोडवेज कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में गाजीपुर में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आह्वान पर गाजीपुर परिवहन निगम के डिपो में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन निगम की संपत्तियों के निजीकरण, अवैध बस संचालन, और कार्यशालाओं के निजीकरण के खिलाफ किया गया। इस धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिंह ने की।

धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर सरकार अपनी हटधर्मिता पर अड़ी रहती है, तो रोडवेज कर्मचारी आने वाले समय में रोडवेज का संचालन पूरी तरह ठप कर देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की इस नीतिगत असफलता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।

धरना में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर निजीकरण की प्रक्रिया तुरंत बंद नहीं होती है, तो जनपद के सभी राजकीय कार्यालयों को बंद करके बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

धरने के अंत में प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

धरने में प्रमुख रूप से सच्चिदानंद तिवारी, सुधीर जायसवाल, तूफानी यादव, हरिशंकर यादव, संदीप शर्मा, फूलचंद, आलोक राय, अभय सिंह, मनोज मिश्रा, बृजेश राय, देवेंद्र मौर्य, जगदीश प्रसाद, अश्वनी कुमार, रामेश्वर सिंह, और रमाशंकर यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद सिन्हा ने किया।

धरने का समापन रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को दोहराते हुए और सरकार को चेतावनी देते हुए किया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button