गाजीपुर – जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक राइफल क्लब, गाजीपुर में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराई जाएंगी। साथ ही सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन एवं निस्तारण की कार्यवाही 07 जनवरी, 2026 से 20 फरवरी, 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी, 2026 से 16 मार्च, 2026 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी कर उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्रों एवं स्थलों का निर्धारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 17 मार्च, 2026 से 27 मार्च, 2026 तक मतदाता सूचियों के कम्प्यूटरीकरण के बाद मतदान केन्द्रों एवं स्थलों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, SVN आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग एवं फोटो प्रतियाँ कराने का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि 21 फरवरी, 2026 से 16 मार्च, 2026 के मध्य SDM/AERO द्वारा मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों के परिवर्तन से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों की जांच कर अपनी संस्तुति सहित प्रस्ताव जिलाधिकारी के अनुमोदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को उपलब्ध कराया जाए।
त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों के युक्तिकरण (Rationalization) के सम्बन्ध में भी समस्त SDM/AERO को आवश्यक निर्देश दिए गए। अंत में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।














