गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: पी.जी. कॉलेज, गाज़ीपुर के महाविद्यालय शिक्षक संघ ने संघ की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अविलंब चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखी है। शिक्षक संघ का कहना है कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और संघ के लोकतांत्रिक संचालन तथा प्रतिनिधित्व की बहाली के लिए नई कार्यकारिणी का गठन अनिवार्य है संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने आज महाविद्यालय के प्राचार्य को एक औपचारिक पत्र सौंपा, जिसमें नवंबर 2022 में निर्वाचित पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल की समाप्ति की सूचना दर्ज कराई गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्यकाल नियमानुसार 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो चुका है, इसलिए चुनाव की पूरी औपचारिकता—चुनाव अधिसूचना जारी करने, नामांकन, जांच, मतदान, मतगणना और परिणाम घोषणा—को तुरंत शुरू कराया जाए। महामंत्री ने निवेदन किया है कि शिक्षक संघ के नियमों का सम्मान रखते हुए चुनाव की समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाए, ताकि संघ का कामकाज बिना बाधा सुचारु रूप से चलता रहे।शिक्षकों ने पत्र में यह भी रेखांकित किया कि महाविद्यालय स्तर पर शिक्षक संघ प्रशासन और शिक्षकों के बीच समन्वय तथा संवाद का महत्वपूर्ण मंच है, इसलिए चुनाव में देरी कार्य प्रणाली और सामूहिक निर्णयों को प्रभावित कर सकती है। संघ ने विश्वास जताया है कि प्राचार्य इस संबंध में त्वरित निर्णय लेकर चुनाव तिथि और प्रक्रिया की अधिसूचना जल्द जारी करेंगे।पत्र सौंपने के समय विशेष रूप से डॉ. जे. के. राव, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ संयुक्त मंत्री एवं संकायाध्यक्ष प्रो. संजय चतुर्वेदी उपस्थित रहे। संघ एवं समस्त शिक्षकगण ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की है और कहा कि इस पहल से शिक्षक संघ की प्रतिष्ठा और महाविद्यालय की लोकतांत्रिक परंपरा और मजबूत होगी।