गाजीपुर: कासिमाबाद थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपी भरत चौरसिया (30 वर्ष), निवासी अंधावा, कौशांबी, थाना कासिमाबाद में धारा 376 के तहत दर्ज केस में फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।