Rahul Gandhi’s Controversial Statement: नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ताजा बयान ने राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है। बुधवार को कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल ने बीजेपी, आरएसएस और भारतीय राज्यों के खिलाफ लड़ाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये लड़ाई अब एकतरफा नहीं है। उनके इस बयान को बीजेपी ने भारतीय राज्यों के खिलाफ “जंग का ऐलान” बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा,
“हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी और आरएसएस से नहीं है, बल्कि भारतीय राज्यों से भी है। बीजेपी और आरएसएस ने देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। यह निष्पक्ष लड़ाई नहीं है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को सच्ची आजादी राम मंदिर निर्माण के बाद मिली, हर भारतीय का अपमान है। राहुल ने कहा कि यह बयान राजद्रोह के समान है।
Rahul Gandhi has now declared an open war against the Indian State itself. This is straight out of George Soros’s playbook. pic.twitter.com/YTVQ83exCD
बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को आड़े हाथों लिया। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल का वीडियो साझा करते हुए कहा,
“राहुल गांधी अब खुलेआम भारतीय राज्यों के खिलाफ जंग का ऐलान कर रहे हैं। यह बयान जॉर्ज सोरोस के भारत-विरोधी एजेंडे का हिस्सा है।”
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा,
“राहुल गांधी ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है। कांग्रेस और उसका ‘इको सिस्टम’ भारत को कमजोर करने वाले ताकतों के साथ खड़ा है।”
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि राहुल का बयान “भारत तोड़ो एजेंडे” का हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया।
भागवत के बयान पर राहुल का हमला
मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि राम मंदिर निर्माण के दिन को “सच्ची स्वतंत्रता” का दिन माना जाना चाहिए। राहुल ने इसे लेकर तीखी आलोचना की और कहा कि ऐसे बयान से देश की एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचती है।
कांग्रेस का पक्ष
कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनका इशारा संस्थागत कब्जे और लोकतंत्र पर हमले की ओर था। पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि वह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राहुल के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।
सियासी बवाल
राहुल गांधी के बयान से पैदा हुआ विवाद आने वाले दिनों में और गहराने की संभावना है। जहां कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा का सवाल बता रही है, वहीं बीजेपी इसे “राष्ट्रविरोधी बयान” करार दे रही है।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।