
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी सचिनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह थाईलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन पंजाब पुलिस ने पहले ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर रखा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।
कौन है आतंकी सचिनदीप सिंह?
सचिनदीप सिंह पंजाब के अजनाला का रहने वाला है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। वह पाकिस्तान में बैठे आतंकियों हरविंदर सिंह रिन्दा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। इन आतंकियों के निर्देश पर सचिनदीप पंजाब में BKI का एक नया आतंकी मॉड्यूल खड़ा कर रहा था।
आतंकी नेटवर्क में क्या था सचिनदीप का रोल?
जांच एजेंसियों के मुताबिक, सचिनदीप सिंह बब्बर खालसा आतंकियों को न सिर्फ आर्थिक मदद (फंडिंग) उपलब्ध करा रहा था, बल्कि उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट और छिपने के ठिकाने भी मुहैया करवा रहा था। वह पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के संपर्क में था और उन्हीं के इशारे पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
थाईलैंड भागने की फिराक में था सचिनदीप
पंजाब पुलिस ने सचिनदीप के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया था। जब उसने भारत छोड़कर थाईलैंड जाने की कोशिश की, तो IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया। पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने तुरंत दिल्ली पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
दो हफ्ते पहले भी हुई थी BKI आतंकियों की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार इस संगठन के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि सचिनदीप की गिरफ्तारी से BKI के नए मॉड्यूल को लेकर कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
BKI पर पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाईयां
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) पाकिस्तान स्थित एक आतंकी संगठन है, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है। यह संगठन लंबे समय से पंजाब में आतंकी हमले और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस कर रही आगे की जांच
सचिनदीप सिंह से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश में शामिल था।
इस गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे बब्बर खालसा के आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।