Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKING"हरकरनपुर में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन"

“हरकरनपुर में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन”

गाजीपुर – गहमर कोतवाली क्षेत्र के हरकरनपुर गांव में महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बारा न्याय पंचायत के इस गांव की कई महिलाएं देसी शराब की भट्टी पर पहुंचीं और वहां मौजूद कर्मचारियों से मालिक से मिलने की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी दुकान बंद कर मौके से भाग गए। प्रदर्शन में बीसी सखी और अन्य महिला समूहों की सदस्य भी शामिल हुईं।

महिलाओं ने शराब दुकान को बंद करने की मांग की

महिलाओं का कहना था कि पहले से मौजूद देसी शराब की भट्टी से उनके परिवारों का जीवन मुश्किल हो गया था। अब, वहां अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने की खबर से उनकी चिंता और बढ़ गई है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले ही प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा।

प्रशासन का रुख

गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और ग्रामीणों को समझाकर शांत कर दिया गया है। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत दुकान को स्वीकृति मिली है। हालांकि, दुकान की लोकेशन को लेकर विरोध जताया जा रहा है, जिसका समाधान किया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप: “अवैध रूप से खोली जा रही दुकान”

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि यह शराब की दुकान मगरखाई गांव के नाम पर आबंटित की गई है, लेकिन इसे हरकरनपुर में अवैध रूप से खोला जा रहा है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे इस दुकान को खुलने नहीं देंगे और इसके खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रहेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button