गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई स्व मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने अंगद राय की 1.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। अंगद राय भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव का निवासी है और फिलहाल बिहार की भभुआ जेल में शराब तस्करी के मामले में बंद है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मुहम्मदाबाद के अराजी संख्या 298 पर स्थित दो मंजिला मकान को कुर्क किया। यह भूखंड अंगद राय ने अपनी बहन नीलम राय के नाम खरीदा था। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने भूखंड पर नोटिस चस्पा किया और मुनादी की।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने किया। मौके पर तहसीलदार रामजी राम, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और मुहम्मदाबाद कोतवाल शैलेष कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जिला प्रशासन ने अंगद राय की कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। योगी सरकार द्वारा माफियाओं और उनके सहयोगियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।