गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक परिसर में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ने सैकड़ों लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामनरेश कुशवाहा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस क्रांतिकारी योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकार दिया है। इससे न केवल जमीनी विवाद खत्म होंगे, बल्कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा। यह योजना गरीब और वंचित तबके के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभा रही है।”

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक क्षेत्र के खरगपुर, बंतरा, बल्लीपुर, अरसदपुर और सरायबंदी ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को उनके कार्ड सौंपे गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अवधेश राजभर, सच्चिदानंद सिंह उर्फ लल्लन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, सचिव जयप्रकाश राम, लल्लन यादव, अजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का अधिकार देने और क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
