Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshप्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर जानें किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबन्ध

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर जानें किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबन्ध

गाज़ीपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद गाजीपुर में आगमन के दृष्टिगत दिनांक 25.05.2024 को बाहरी डायवर्जन किया गया है। कठवा मोड (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, सभी वाहनों को कासिनाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेगा), जंगीपुर (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा, सभी वाहनों को अरशदपुर मोड़ (हाईवे कट) व कासिमाबाद की तरफ मोड़ दिया जायेग), चौकिया मोड़ (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नहीं जायेगा), महराजगंज हाइवे (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नही जायेगा), फॉक्सगंज आदर्श बाजार (कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ नही जायेग), बिलैचिया मोड (कोई भी भारी वाहन बद्रीचन्द्र पोखरा की तरफ नहीं जायेगा),
नोट – कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन व आपातकालीन वाहन को छोड़कर।
आन्तरिक डायवर्जन / यातायात व्यवस्था हेतिमपुर मोड (कोई भी भारी वाहन जैसे बस आदि पुलिस लाइन की तरफ नहीं जायेगा, सैनिक चौराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा), पी०जी० कालेज (कोई भी छोटी व बड़ी वाहन पी0जी0 कालेज से पुलिस लाइन की तरफ नही जायेगा), नॉरकोटिक्स चौराहा (किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा), आर०टी०आई० चौराहा (किसी भी प्रकार का वाहन VVIP वाहन को छोडकर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगा), विकास भवन चौराहा (कोई भी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नही जायेग), खजुरिया तिराहा (कोई नी वाहन VVIP वाहन को छोड़कर कार्यक्रम स्थल की तरफ नही जायेगा), सैनिक चौराहा (कोई भी भारी वाहन आर०टी०आई० चौराहे की तरफ नहीं जायेगा), काली माता मन्दिर (पी0डब्ल्यू0डी० गेस्ट हाउस के पीछे)- कोई भी वाहन नारकोटिक्स चौराहे की तरफ नहीं जायेगा, दुर्गा मन्दिर गोरा बाजार (कोई भी वाहन गोरा बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा), हनुमान मन्दिर गोरा बाजार (कोई भी वाहन गोरा बजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जायेगा), हनुमान मन्दिर सरैया पुलिस लाइन के बगल (कोई भी वाहन पुलिस लाइन की तरफ नही जायेगा), विशेश्वरगंज चौराहा (कोई भी भारी वाहन अफीम फैक्ट्री / पुलिस आफिस की तरफ नहीं जायेगा, लंका की तरफ मोड़ दिया जायेगा),. लंका तिराहा (काई भी भारी वाहन सांसद तिराहे की तरफ नहीं जायेगा, लंका मैदान की तरफ मोड़ दिया जायेगा), बड़ी बाग चुंगी (कोई भी भारी वाहन सिचाई विभाग की तरफ नहीं जायेगा पार्किंग की तरफ मोड़ दी जायेगा।
नोट- उक्त डायवर्जन आपातकालीन वाहन पर लागू नही होगा।
शहर के अन्दर किसी भी ट्रकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button