
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को देखा और उसे रुकने का इशारा किया। युवक ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें युवक घायल हो गया। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ स्थित काली नदी के पास हुई।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की मुठभेड़ जिस व्यक्ति से हुई, वह गौ तस्कर जहा सुफियान है, जो शामली जिले का निवासी है। वह पिछले एक साल से शामली के तीन थानों से वांटेड चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश गन्ने के खेत में पुलिस के सामने हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगता हुआ दिखाई दिया। घायल गौ तस्कर कह रहा था, “बाबूजी, गलती हो गई। बस एक दफा माफ कर दो, जिंदगी में गलती नहीं होगी। बच्चे पालने हैं बाबूजी।”
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश एक चिन्हित गौ तस्कर है और उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज थाना कोतवाली नगर द्वारा काली नदी के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक मिली, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और उल्टा पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसने फिर से फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
सीओ सिटी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। थाना कोतवाली नगर की टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है। बदमाश से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। शामली के तीन थानों पर उसके खिलाफ गोकशी और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को यह समझ लेना चाहिए कि कानून आज नहीं तो कल उन तक पहुंच ही जाएगा। इसीलिए अपराध छोड़ देना ही बेहतर है।