Sunday, November 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर : शादियाबाद पुलिस ने NCL जागरूकता अभियान 2.0 के तहत कार्यशाला...

गाजीपुर : शादियाबाद पुलिस ने NCL जागरूकता अभियान 2.0 के तहत कार्यशाला आयोजित की

गाजीपुर – थाना शादियाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के एक स्थानीय बाजार में NCL जागरूकता अभियान 2.0 के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों और नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)—के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत थाना जंगीपुर पुलिस टीम ने माता जुबैदा अब्दुल वाहिद बालिका इंटर कॉलेज, जंगीपुर में छात्राओं और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। पुलिस कर्मियों ने नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं जैसे ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR), ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों, तकनीकी और फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग, तथा पीड़ित-केंद्रित न्यायिक प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया।इसके साथ ही कार्यशाला में साइबर अपराध से बचाव और जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होता है, तो उसे तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें, तकनीक का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और कानूनों की जानकारी रखकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button