
गाजीपुर – पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार की देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। शादियाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव और उप निरीक्षक देवेंद्र साहू के नेतृत्व में बैरमपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को रोका गया।
संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट बैरमपुर पुलिया से परेवा की ओर जा रहे थे। रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मनिहारी भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाशों का विवरण:
- जयप्रकाश कुमार (28), पुत्र सुरेश राम, निवासी लालपुर हरी, थाना शादियाबाद (घायल/गिरफ्तार)।
- रिशु कुमार (20), पुत्र राजेंद्र भारती, निवासी लालपुर हरी, थाना शादियाबाद (गिरफ्तार)।
बदमाशों का अपराध कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे थाना शादियाबाद क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास दर्ज है।
क्षेत्राधिकारी भूड़कूड़ा ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।