
PK On BJP लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारा दिया था। इस दावे पर भाजपा के बारे में काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा की जीत के बारे में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सीटों की संख्या 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है। प्रसिद्ध चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया है। चुनावी एक्सपर्ट से राजनेता बने प्रशांत किशोर का कहना है कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होगी। प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। प्रशांत को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करेंगे।
भाजपा को मिलेगी 300 से अधिक सीट
टीवी चैनल से बात करते हुए चुनावी विशेषज्ञ प्रशांत किशोर ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। बात भाजपा के सहयोग दलों की करें तो प्रशांत किशोर का कहना है कि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए गठबंधन 400 के आसपास सीट हासिल कर लेगा। प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या एनडीए का 400 पर वाला नारा पूरा हो सकता है, इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एनडीए 400 से अधिक सीट जीत पाएगा। उन्हें अनुमान है कि भाजपा अकेले 300 सीट के आसपास तथा सहयोगी दल 70 से 80 सीटों के आसपास रहेंगे। इस प्रकार एनडीए 4 00 की संख्या से नीचे ही रह जाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल काफी बदला हुआ कार्यकाल हो सकता है।

MODI-03 कार्यकाल में पीएम मोदी डीजल तथा पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में ला सकते हैं इसके साथ ही प्रदेश की स्वतंत्रता को भी कम किया जा सकता है। प्रशांत किशोर ने आशंका जताई कि तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी राज्यों के अधिकारों में बड़ी कटौती करके केंद्र सरकार को अधिक से अधिक ताकतवर बनाने का काम कर सकते हैं अमित शाह और योगी पर क्या बोले प्रशांत किशोर Prashant Kishor On BJP प्रशांत किशोर से सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी 75 साल वाला फार्मूला अपनाएंगे । क्या वे 75 साल की उम्र पूरी करते ही अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई संभावना नजर नहीं आती है कि पीएम मोदी 75 वर्ष वाला फार्मूला अपने ऊपर लागू करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटाए जाने के विषय में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह भाजपा की अंदरूनी राजनीति है उन्हें इस विषय में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके पद से हटाने जैसा रिस्क लेंगे।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।