गाजीपुर – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग सहित कई केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सुदृढ़ व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके तहत 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 25 सह केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। कुल 10872 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4906 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 5966 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी केन्द्र पर कोई अनुचित घटना या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई और अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।