Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalपवन कल्याण ने डिप्टी सिएम की शपथ ली और भाई चिरंजीवी के...

पवन कल्याण ने डिप्टी सिएम की शपथ ली और भाई चिरंजीवी के पैर छूकर लिपट गए और किया सबको भावुक

आंध्र प्रदेश : तालियों कि गड़गड़ाहट के बीच मंच पर मेहमानों का हुजूम था, लेकिन पवन कल्याण की आंखें मानो किसी खास शख्स को ढूंढ रही थीं। पवन अचानक झुके और सफेद कॉटन की शर्ट पहने उस खास शख्स के पैर छू लिए। आंध्र प्रदेश में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही भव्य तरीके से हुआ। चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और पवन कल्याण ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान पवन कल्याण की आवाज में अलग ही जोश देखने को मिला। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पवन कल्याण ने पीएम मोदी समेत मंच पर मौजूद सभी मेहमानों को नमस्कार किया, लेकिन एक क्षण ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

पवन कल्याण ने छुए भाई चिरंजीवी के पैर

पवन कल्याण अचानक नीचे झुके और मंच पर सफेद शर्ट और काली पैंट में मौजूद एक शख्स के पैर छूने लगे। हालांकि उस शख्स ने पवन को उठाया और अपने गले लगा लिया। एक पल के लिए सबके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि यह शख्स आखिर है कौन, जिसके आगे पवन कल्याण नतमस्तक नजर आए। तो बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं, साउथ के सुपरस्टार और पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी हैं।

भाई का प्यार

छोटे भाई पवन कल्याण को सीने से लगाने के बाद दिग्गज एक्टर चिरंजीवी न सिर्फ भावुक हो गए बल्कि काफी खुश भी नजर आए। मानों उनके मन में एकदम से भावनाओं का बवंडर सा उमड़ पड़ा हो। जिस छोटे भाई को उन्होंने कभी कंधे पर उठाकर झुलाया होगा, या साथ में खेले और बड़े होने पर एक्टिंग के गुर सिखाए, वो भाई आज आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री बनने जा रहा है, तो बड़े भाई का गर्वित होना तो लाजमी है। यह सिर्फ महज एक पल नहीं बल्कि दोनों भाइयों के बीच का वो प्यार है, जो आज की जनरेशन में कहीं गायब सा होता जा रहा है। लेकिन राजनीतिक मंच पर मौजूद चिरंजीवी और पवन कल्याण भाई-भाई के प्यार और कभी न टूटने वाले बॉन्ड की मिसाल से लग रहे थे।

शपथ ग्रहण की खुशी

पवन कल्याण जब मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस दौरान बड़े भाई चिरंजीवी उनको टकटकी बांधे देखे जा रहे थे। वहीं वहां मौजूद आम जनता भी खुशी से झूम उठी। पवन की पत्नी के चेहरे पर भी अलग ही खुशी थी। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान बड़े भाई चिरंजीवी ने खींचा, उनकी खुशी का तो मानो ठिकाना ही नहीं था। चिरंजीवी ने भले ही इस दौरान एक लफ्ज न कहा हो लेकिन उनकी आंखों ने सबकुछ बयां कर दिया। छोटे भाई पवन के शपथ ग्रहण के दौरान चिरंजीवी काफी इठलाते नजर आए। उन्होंने ताली बजाकर आसपास बैठे लोगों से भाई की तारीफ की।

पवन कल्याण ने लिया आशीर्वाद

शपथ ग्रहण के बाद पवन कल्याण सबसे पहले पीएम मोदी के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने पीठ थपथपाकर पवन का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने सीएम चंद्रबाबू नायडू का आशीर्वाद लिया और फिर वह मंच पर मौजूद अन्य मेहमानों से मिले। वहां मौजूद हर एक मेहमान को पवन ने हाथ जोड़कर नमस्कार किया। लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़े, बड़े भाई चिरंजीवी के सामने मानो उनके कदम थम से गए और वह नीचे झुककर उनके पैर छूने लगे। बड़े भाई ने भी निराश न करते हुए भाई को न सिर्फ अपना आशीर्वाद दिया बल्कि गले से लगा लिया।

आंध्र की राजनीति में ‘पवन का दौर’

जब भी आंध्र प्रदेश की राजनीति में चंद्रबाबू नायडू के इस शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र होगा तो पवन कल्याण और चिरंजीवी के बीच के इस बॉन्ड को भी लोग जरूर याद करेंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पवन ने चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है। चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने भाई से मुलाकात कर उनके पैर छुए थे।

आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण ने कर दिया कमाल

बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण ने पीठपुरम सीट से जीत हासिल की है। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण की जनसेना दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अब वह चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में शामिल हुए हैं। वह आंध्र प्रदेश के नए डिप्टी सीएम होंगे। सिर्फ विधानसभा ही नहीं, लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी जनसेना ने दो सीटों पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button