Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeGameभारत गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

भारत गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

मिशन स्वस्थ भारत और अकादमी प्रज्ञा एजुकेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत गौरव सम्मान समारोह कृष्णा मेनन हॉल, सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंस आदवंशी को “आक्रामकता के राजा” के नाम से भी जाना जाता है। वे रेसलिंग कंपनी FFW नेटवर्क की भारत की पहली प्रो रसलिंग कंपनी में विभिन्न पदों जैसे फीस रेसलर, मास्टर ट्रेनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, फिटनेस एक्सपर्ट, कंटेंट राइटर, स्क्रिप्ट राइटर और सह संस्थापक के रूप में कार्यरत हैं।

प्रिंस आदवंशी ने 2009 से कुश्ती शुरू की है और अब तक 100 से अधिक फाइट्स जीत चुके हैं, जबकि आज तक कोई फाइट नहीं हारी। हाल ही में वे एशिया हैवीवेट चैंपियन बने हैं और अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय FFW टैग टीम हैवी वेट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भी जीता है।

इस भव्य कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय वर्मा ने सभी गणमान्य लोगों को समृद्ध जानकारी प्रदान की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button