Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में "ऑपरेशन अंकुश" का दूसरा चरण कर्मवीर सिंह सोनू समेत कई...

गाजीपुर में “ऑपरेशन अंकुश” का दूसरा चरण कर्मवीर सिंह सोनू समेत कई निशाने पर

गाजीपुर – पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन अंकुश” के दूसरे चरण के अंतर्गत टॉप 10 अपराधियों के ठिकानों पर 19/20 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई। इस दौरान तलाशी अभियान भी चलाया गया और परिजनों को सख्त हिदायत दी गई कि अपराधी भविष्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों।

इस अभियान के तहत जिन अपराधियों पर कार्रवाई की गई उनमें प्रमुख हैं:

1. कमलेश उर्फ छांगुर यादव – उस पर कुल 19 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, गौ-हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एससी/एसटी एक्ट शामिल हैं।

2. कर्मवीर उर्फ सोनू सिंह – इसके खिलाफ 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपों में हत्या, डकैती, गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।

3. अरमान कुरेशी – इसके विरुद्ध 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।

4. खुर्शीद – इस पर भी गोवध, आर्म्स एक्ट, पाक्सो, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज राजा के निर्देश पर की गई यह कार्रवाई जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button