◆ ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के कासिमाबाद बिंदु मैरेज हाल में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर महिलाओं को 40 हजार रुपये देने वाले वादे पर तंज कसते हुए कहा— “ना 9 मन गेहूं होई, ना राधा गंवने जाइहें… ना सरकार बनेगी, ना 40 हजार दे पाएंगे।”
राजभर ने सवाल उठाया कि जो सत्ता में नहीं हैं, वे पैसा कहां से देंगे— “या फिर अपने पास से देंगे?”
◆ COVID सिरप मामले पर बयान
राजभर ने COVID सिरप मामले में चल रही एसआईटी जांच का जिक्र करते हुए कहा कि जांच पूरी होने पर “दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
◆ SIR और वोटर लिस्ट पर स्पष्टीकरण
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट, लोकसभा और विधानसभा चुनावों से अलग होती है।
इसी कारण आरक्षण और सूची दोनों की प्रक्रिया भी अलग-अलग स्तर पर तय होती है।
◆ पंचायत चुनाव अकेले, विधानसभा में एनडीए के साथ
अपनी पार्टी सुभासपा की रणनीति बताते हुए राजभर ने बड़ा ऐलान किया कि इस बार सुभासपा पंचायत चुनाव एनडीए से अलग लड़ेगी।
लेकिन उन्होंने साफ कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा के साथ ही रहेगी।
राजभर के मुताबिक स्थानीय चुनावों की रणनीति अलग होती है, जबकि राष्ट्रीय राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व निर्णायक प्रभाव दिखाता है।
◆ वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की समय-सीमा बढ़ाए जाने का स्वागत
राजभर ने चुनाव आयोग द्वारा SIR की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ाए जाने का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि इससे सही मतदाताओं को जोड़ने और गलत प्रविष्टियों को हटाने में आसानी होगी।
◆ योगी सरकार की कड़ी निगरानी का दावा
राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मतदाता सूचियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई सही मतदाता छूटे नहीं और कोई फर्जी नाम शामिल न हो।
हल्के अंदाज़ में उन्होंने कहा— “जिसका नाम वोटर लिस्ट में है, वो सब मेरे दोस्त हैं।”
उन्होंने दावा किया कि विभिन्न सामाजिक वर्गों में जागरूकता बढ़ी है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।














