समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “इन पापियों का नाश भगवान राम ही करेंगे।” उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बनाए जा रहे डिटेंशन सेंटरों पर गंभीर सवाल उठाए।
प्रो. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी जिलों में डिटेंशन सेंटर बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि “सरकार अब तक देश में एक भी घुसपैठिया पकड़ नहीं पाई।”
SIR और BLO की मौतों पर गंभीर आरोप
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी SIR हुआ था, और गृह मंत्री बार-बार घुसपैठियों का मुद्दा उठाते रहे, लेकिन “एक भी घुसपैठिया सामने नहीं आया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में SIR प्रक्रिया के दौरान 16 BLO की मौत हो चुकी है।
उनका कहना था कि जब किसी कर्मचारी पर उसकी अंतरात्मा के खिलाफ जाकर दबाव बनाया जाता है, तो कई स्वाभिमानी लोग तनाव में आत्महत्या तक कर लेते हैं।
सपा नेता ने बताया कि उनकी पार्टी का एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला था और SIR से जुड़ी समस्याएँ रखीं, लेकिन आयोग से “कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।”
बिहार चुनाव परिणामों पर भी उठाए सवाल
प्रो. यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के वोट काटे गए और भाजपा के वोट कृत्रिम रूप से बढ़ाए गए।
उनके अनुसार, “बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है और कर्मचारियों पर दबाव डालकर काम कराती है। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”
राम मंदिर और ध्वजारोहण पर टिप्पणी
राम मंदिर में ध्वजारोहण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब मंदिर का उद्घाटन हो चुका है, तो ध्वजारोहण का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि “मंदिर की हवा में सब उड़ गए, राम सब देखते हैं और इन पापियों का नाश राम ही करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनने की खबरें पूरी तरह फर्ज़ी हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि “उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कई लोग मारे जाएंगे।”














