
गाजीपुर।स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रही है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर लॉगिन कर 15 जून 2025 तक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान भी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन करने वाले छात्रों को फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रवेश संबंधी किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड, परीक्षा तिथि, परिणाम, काउंसलिंग जैसी महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर कॉलेज की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
