
गाजीपुर – पंचायती राज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और वंचित वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा।
अखिलेश के गंगा स्नान पर तंज
हरिद्वार में गंगा स्नान की अखिलेश यादव की तस्वीर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अखिलेश जी की गंगा स्नान वाली फोटो अच्छी थी। अगर आप भी चड्डी पहनकर गंगा में डुबकी लगाएंगे, तो अच्छे लगेंगे।”
मुलायम सिंह की प्रतिमा पर प्रतिक्रिया
मुलायम सिंह यादव की कुंभ में प्रतिमा लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह बड़े नेता और धरतीपुत्र थे। अच्छे कामों की हमेशा सराहना होनी चाहिए।
एनडीए की जीत का दावा
दिल्ली चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “मैंने दो सभाएं की हैं। 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम आएगा। जनता इस बार प्रायश्चित कर रही है, और एनडीए की जीत होगी।”
जिला पंचायत के विवादों पर बयान
गाजीपुर जिला पंचायत की बैठकों में हो रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि यदि किसी सदस्य को नाराजगी है, तो अध्यक्ष से समय लेकर मुलाकात करनी चाहिए। हंगामा और विरोध से कुछ हासिल नहीं होगा। अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरे के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब कानून ऐसा हो गया है कि दो-तिहाई बहुमत कहां से लाएंगे?”
कुंभ में संगम स्नान की योजना
मंत्री ने बताया कि पंचायती राज विभाग के साथ वह 9 फरवरी को संगम में स्नान करेंगे। उन्होंने कुंभ में हो रहे खर्च को लेकर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये लोग केवल विरोध करते हैं। उनकी सरकार में भी कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसे वे बेहतर जानते होंगे।