(गाज़ीपुर)। बिरनो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर क्यामपुर टोल प्लाजा के पास रविवार दोपहर एक पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, घायल युवक दीपक यादव निवासी करकापुर (थाना जंगीपुर) तथा छोटन यादव निवासी बैयपुर (देवकली) अपने तीसरे साथी रंजीत यादव के साथ किसी कार्य से जा रहे थे। तभी मिर्जापुर क्यामपुर के पास घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने रास्ता रोक लिया और दिल्ली में तीन माह पूर्व हुए विवाद को लेकर तीनों पर हमला कर दिया।हमले में दीपक और छोटन को गंभीर चोटें आईं जबकि रंजीत को मामूली चोटें लगीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपक और छोटन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बिरनो थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त हो गई है। इसमें मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।