Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeखानपुर में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़, शातिर लुटेरा अंगद यादव...

खानपुर में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़, शातिर लुटेरा अंगद यादव गिरफ्तार

गाजीपुर – थाना खानपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर व लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।घटना 13 नवम्बर 2025 की है, जब अपराध नियंत्रण अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा व थाना प्रभारी राजीव पांडेय मय पुलिस बल फरिदहां हाल्ट के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का संकेत देने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा युवक पुलिस पर फायरिंग करने लगा।आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल की पहचान अंगद यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी रद्दीपुर, थाना रामपुर मांझा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। उसे उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया।अंगद यादव पर पहले से कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराएँ शामिल हैं। पुलिस ने फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है तथा कानूनी कार्रवाई जारी है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button