नोएडा:पुनर्वास, न्यूरोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली नोएडा सेक्टर-70 निवासी डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें जयपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह वाईवाईएस इंडिया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य और सामाजिक कल्याण क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।
चिकित्सा और समाजसेवा का प्रेरणादायक सफर
उत्तर प्रदेश की मूल निवासी और वर्तमान में नोएडा में कार्यरत डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, फर्स्ट रिहैब सेंटर की डायरेक्टर एवं फाउंडर हैं। वे एक अनुभवी पुनर्वास विशेषज्ञ हैं और पिछले कई वर्षों से
न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर
मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं
ऑर्थोपेडिक स्थितियां
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पुनर्वास
जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर और समर्पित रूप से कार्य कर रही हैं।
#Jaipur नोएडा की #DrDikshaSrivastava को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया।
पुनर्वास, न्यूरोलॉजी व मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला यह सम्मान #NationalGauravAward2026 #Noida #MentalHealth #Neurology pic.twitter.com/AbzSRYftFW
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) January 26, 2026
मंच पर मिला सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को मंच पर ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और गोल्डन मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि उनका कार्य न केवल चिकित्सा जगत के लिए, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा— “यह सम्मान मुझे समाज के लिए और अधिक समर्पण, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। यह उपलब्धि मेरी पूरी टीम और उन मरीजों की है, जिन पर उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।”
डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को मिला यह सम्मान न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उनका कार्य यह साबित करता है कि चिकित्सा सेवा जब संवेदना और समर्पण के साथ की जाए, तो वह समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकती है।














