नोएडा:
नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी की गई कारों पर नंबर प्लेट बदलकर पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा दिया जाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लग्जरी कारें बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 50 से अधिक चोरी की घटनाओं को कबूल किया है।
कैसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश
डीसीपी राम बदन सिंह के अनुसार, दिवाली के दिन सेक्टर-27 के एक घर में चोरी की घटना हुई थी। चोरी के दौरान एक आरोपी ने घर की क्रेटा कार की चाबी देख ली और सारा सामान कार में लोड कर फरार हो गया। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लोकल इंटेलिजेंस व मुखबिरों से इनपुट मिलने के बाद 19 नवंबर को निठारी के पास एलिवेटेड रोड से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- विनोद पुत्र श्योराज
- आदेश कुमार पुत्र फूल सिंह (गिरोह का सरगना)
- करण जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल
- प्यारे लाल पुत्र नानक चंद
- इंद्राज पुत्र गंगा राम
कार चोरी में माहिर गिरोह
डीसीपी ने बताया कि यह गिरोह पिछले पांच सालों से सक्रिय है और पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी कुछ ही सेकंड में कार का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने इनके पास से पांच गाड़ियां बरामद की हैं:
- क्रेटा (HR82B2842)
- वर्ना (UP13BH0230)
- ब्रेजा (UP13BL4190)
- टोयोटा कोरोला अल्टिस (UP79AC0194)
- सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट
ऑन-डिमांड कार चोरी का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, गिरोह को चोरी के लिए अधिकतर ऑर्डर पंजाब से मिलते थे। दिल्ली-एनसीआर से कारें चुराने के बाद उनके नंबर बदलकर पंजाब रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई जाती थी। गिरोह का एक फरार सदस्य इन ऑर्डर्स की व्यवस्था करता था। चोरी के बाद मिलने वाले पैसे सभी आरोपी आपस में बांट लेते थे।
पुलिस जांच जारी है, और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।