नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट (RRU) और अन्य महंगे उपकरण चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में आठ शातिर अपराधी पकड़े गए, जिनके पास से दो कारें, हथियार और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। गिरफ्तारी सेक्टर-97 बख्तावरपुर अंडरपास के पास, मयूर स्कूल फुटओवर ब्रिज के सामने सर्विस रोड से हुई।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें आबिद, फारूख, फैजान, मोहम्मद कैफ, मुम्ताज, मोहम्मद मोईन, इस्तखार और आयान शामिल हैं। इनके कब्जे से दो नीली हुंडई ओरा कार (एक बिना नंबर प्लेट, दूसरी HR 38 AF 7805), 4 RRU यूनिट, 2 केबल बंडल, इंडस टावर लिमिटेड का 1 डीसीडीबी बॉक्स, औजारों का सेट और दो देसी तमंचे (.315 बोर) मय कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और एनसीआर के कई इलाकों में मोबाइल टावर से RRU, बैटरियां और महंगे उपकरण चुराते थे। दिन में टावर की रेकी कर रात में साथी टावर पर चढ़कर औजारों से उपकरण निकालते और कार में रखकर फरार हो जाते थे। चोरी का माल दिल्ली में हातिम और मोहसीन नामक सहयोगियों को बेचते थे, जहां एक RRU के बदले 70-80 हजार रुपये मिलते थे।
अपराध का तरीका
गिरोह हुंडई ओरा कार में सवार होकर अलग-अलग राज्यों में घूमकर टावर चुनता था। रात में उपकरण निकालकर उन्हें बेच देता और रकम आपस में बांट लेता था।
@noidapolice ने मुठभेड़ के बाद मोबाइल टावर से RRU व उपकरण चोरी करने वाले 8 शातिर गिरफ्तार।@Acp1Noida
कब्जे से 2 हुंडई ओरा कार, 4 RRU, केबल बंडल, औज़ार व अवैध हथियार बरामद।
अभियुक्त NCR व अन्य राज्यों में करते थे वारदात।#NoidaPolice #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/Id6TjDyA6q
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) August 10, 2025
अपराध इतिहास
पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ नोएडा, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, दिल्ली समेत कई जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी आबिद के खिलाफ अकेले 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में दबिश जारी है। बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
बरामदगी की सूची:
4 रेडियो रिसीवर यूनिट (RRU)
2 केबल बंडल
1 डीसीडीबी बॉक्स (इंडस टावर लिमिटेड)
2 हुंडई ओरा कार (एक बिना नंबर प्लेट)
औजारों का सेट (वायर कटर, प्लास, पाना, पेचकस, आरी, ब्लेड आदि)
2 देसी तमंचे और कारतूस