
गाजीपुर – सेवराई तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति से फरियादियों में मायूसी छा गई। कुल 49 प्रार्थना पत्रों में से केवल 4 मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका।
सेवराई गांव के किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने लेखपाल जनक कुमार यादव पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस पर क्षेत्राधिकारी जमानिया ने किसान नेता को फटकार लगाते हुए नेतागिरी न करने की नसीहत दी। भानु प्रताप सिंह ने जवाब में बताया कि हमले के कारण लेखपाल का कार्य बाधित हो रहा है, जिससे किसानों को धान बिक्री सत्यापन में कठिनाई हो रही है।
क्षेत्राधिकारी के इस रवैये की तहसील में व्यापक चर्चा रही, जबकि फरियादी प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।