
गाजीपुर – जिले के भूडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत बोझवा गांव में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, विधायक बेदी राम का काफिला आज शाम चार बजे पहुंचा जँहा 27मई कों छत्रपति राजभर हत्याकांड के परिवार से मिले। अपने बीच पाकर मृतक छत्रपति राजभर के माता-पिता सहित बहन भाई के आंखों में आंसू रोक नहीं पाए। और अपने इकलौते बेटे छत्रपति राजभर की मौत के लापरवाही का पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। मृतक के पिता मंगेश राजभर, मां और बहन ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से कहा कि हमने इकलौते बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने बेटे के हत्या के आरोपी से लिखित तहरीर पर अंगूठा लगवाया और कोतवाली थाना में दी गई। कई बार थाना पर हम लोग पहुँचे गिड़गिड़ाते रहे की मेरे इकलौते बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस ने भगा दिया।समाचार पत्रों में खबर का भी संज्ञान नहीं लिया।तेरही के बाद एसपी कों भी आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। मेरे परिवार ने वीडियो, आवेदन का प्रूफ भी कैबिनेट मंत्री को उपलब्ध कराया।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और विधायक बेदी राम ने तत्काल पीएम रिपोर्ट पढ़ कर बताया कि जब पीएम रिपोर्ट में तीन जगह चोट की निशान है और हार्ट अटैक आया है तब आपने एफ आई आर क्यों नहीं किया। मात्र आठ फिट के छत से गिरने से किसकी मौत हुई है।डेढ़ घंटा तक परिवार और पुलिस के बीच हत्याकांड को लेकर चर्चा परि चर्चा होती रही। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा से वार्ता की इसके बाद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम समाज के नेता हैं आप लोगों में कोई अन्याय हो रहा है तो हमसे सीधे संपर्क करें।दुर्भाग्य है की घटना 27 मई को होने के बावजूद आज लोगों ने सूचना दिया। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिवार को और समाज के लोगों को भी अपील किए कि कोई भी अन्याय,जुल्म हो रहा है तो तत्काल संगठन के लोगों को बताएं और साथ-साथ हमसे सीधे संपर्क करके अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री और प्रकाश राजभर ने कहा कि आज भी हमारे समाज में बहुत से अनपढ़ लोग हैं जो सिपाही को दरोगा दरोगा को सी ओ समझते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को और जागरूक होने की जरूरत है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीड़ित परिवार का आवेदन और अन्य दस्तावेज अपने साथ लेकर गए।इस मौके पर विधायक बेदी राम, जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर, पर ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव से भी उन्होंने कहा इस मामला को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी उसे पर कार्रवाई कराए का निर्देश दिए।