Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomeEducationमासिक शिक्षक संकुल बैठक, 24 विद्यालयों के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक मंथन

मासिक शिक्षक संकुल बैठक, 24 विद्यालयों के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक मंथन

गाजीपुर। विकासखंड बिरनो के प्राथमिक विद्यालय भड़सर में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। बैठक का नेतृत्व एआरपी पंकज त्रिपाठी ने किया। इसमें एनपीआरसी अंतर्गत संचालित 24 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता करते हुए शिक्षण गुणवत्ता, नवाचार और आधुनिक शिक्षण विधियों पर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाना, बच्चों की सहभागिता बढ़ाना तथा मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना रहा। इस दौरान पाठ्यक्रम आधारित शिक्षण, सीखने-सिखाने की रणनीतियों और विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सुदृढ़ करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संकुल सदस्य ओमप्रकाश, अरुण कुमार देव, सुरेश्वर बौद्ध, धीरेंद्र त्यागी एवं धर्मेन्द्र पांडेय की सक्रिय उपस्थिति रही।

विशेष सत्र में शिक्षक चंद्रकांत तिवारी द्वारा कक्षा 1 की भाषा शिक्षण विधि पर प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसे उपस्थित शिक्षकों ने अत्यंत उपयोगी बताते हुए सराहा। वहीं चंद्रगुप्त गुप्त, भगवान प्रजापति, शैलेश यादव, योगेन्द्र पटेल एवं अनीता ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से शिक्षण सामग्री प्रस्तुत कर तकनीक आधारित शिक्षण के लाभों को रेखांकित किया। डिजिटल संसाधनों के प्रयोग से कक्षा शिक्षण को अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।

समापन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भड़सर की प्रधानाध्यापक तहसीन फ़ातमा ने सभी शिक्षकों, संकुल सदस्यों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से शिक्षकों को नई सीख मिलती है और शिक्षण व्यवस्था को सकारात्मक दिशा प्राप्त होती है। बैठक के सफल आयोजन से शिक्षकों में उत्साह और नवाचार के प्रति सकारात्मक माहौल देखने को

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button