
गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह एक नाबालिग आरोपी को दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। दो दिन पहले एक महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, कांस्टेबल सनोज यादव और महिला कांस्टेबल शिवानी तिवारी शामिल रहे।
