
बलिया – सुभासपा विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार का मामला गरमाता जा रहा है। एसपी ओमवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और आरक्षी शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया।
घटना बांसडीह तहसील की है, जहां उमापति राजभर के पैर पर एक कार चढ़ गई, जिसके बाद उनका एसडीएम के पेशकार से विवाद हो गया। आरोप है कि पेशकार की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें कोतवाली ले गए और दुर्व्यवहार किया।
मामले को लेकर सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो सात मार्च को पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव किया जाएगा।
बढ़ते दबाव के बीच डीआईजी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी ने जांच के बाद चौकी प्रभारी और आरक्षी को निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
