Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर: करंडा सीएचसी पर लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

गाजीपुर: करंडा सीएचसी पर लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित

गाजीपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय एवं विशिष्ट अतिथि साधना राय, अध्यक्ष महिला मोर्चा गाजीपुर ने किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।शिविर में नेत्र, चर्म, दंत, बाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा ग्रामीणों की बड़ी संख्या ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और स्वच्छता अपनाने की सलाह दी। साथ ही बताया कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार की नींव है, इसलिए इस अभियान का उद्देश्य उन्हें स्वस्थ व जागरूक बनाकर परिवार को सशक्त करना है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार राव ने बताया कि शिविर में लगभग 380 लाभार्थियों को सेवा दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचलों में आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को घर के पास ही विशेषज्ञ सेवाएं मिल सकें। ग्रामीणों व महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों से परामर्श मिलना उनके लिए बेहद उपयोगी है।शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, बीपीएम अभिषेक राय, बीएएम विशाल राय, बीसीपीएम प्रमोद कुमार, फार्मासिस्ट भास्कर जी सहित समस्त आरबीएसके टीम व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button