मरदह।भोजापुर गांव में बीती रात चोरों ने चार घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली। चोर छत के रास्ते घरों में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। सुबह चोरी किए गए आभूषणों के खाली डिब्बे, बैग और सूटकेस गांव के सिवान में पड़े मिले।

चोरी की वारदात वीरेंद्र चौहान, प्रदीप चौहान, अमरजीत चौहान और प्रवेश चौहान के घरों में हुई। गृह स्वामियों ने घटना की सूचना मरदह थाने में दी है। मौके पर पहुंचे सीओ कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
