Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalदिल्ली चुनाव: पूर्वांचल के मुद्दे पर सियासी टकराव, मनोज तिवारी का केजरीवाल...

दिल्ली चुनाव: पूर्वांचल के मुद्दे पर सियासी टकराव, मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला

DelhiElections2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच फरवरी को पूर्वांचल के लोग इसका जवाब देंगे।

#पूर्वांचल_के_वोटर्स_का_अपमान:
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने फर्जी वोटर का आरोप लगाकर यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों की मेहनत और सम्मान पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी, पूर्वांचल के लोगों को बार-बार अपमानित करना बंद कीजिए। ये लोग मेहनत से दिल्ली को सजाते हैं और पांच फरवरी को आपको इस अपमान का जवाब देंगे।”

#केजरीवाल_का_पुराना_इतिहास:
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना नया नहीं है। “आपने कोरोना के समय लोगों को घरों से निकालकर सड़क पर छोड़ा, कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों को साफ पानी तक नहीं दिया। शीशमहल में रहने वाले केजरीवाल, आपकी नीयत और बातें फर्जी हैं।”

#पूर्वांचल_के_वोटर्स_की_ताकत:
बीजेपी नेताओं ने कहा कि पूर्वांचल के 42% वोटर हैं और ये लोग दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल के मन में यूपी-बिहार के लोगों के प्रति नफरत है। चुनाव में ये लोग अपने वोटों की ताकत से इस अपमान का जवाब देंगे।”

https://www.facebook.com/share/v/1HGfTW9VDH

#फर्जी_वोटर_के_आरोप_पर_सियासत:
बीजेपी ने केजरीवाल के इस बयान को ओछी राजनीति करार दिया और कहा कि दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का योगदान अमूल्य है। अब चुनावी मैदान में पूर्वांचल के लोग अपनी भूमिका निभाकर बताएंगे कि फर्जी कौन है।

#DelhiElections2025 #PurvanchalVoters #ArvindKejriwal #ManojTiwari #BJPVsAAP

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button