गाजीपुर – सेवराई क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व इस बार सामाजिक समरसता और सेवा भाव के संदेश के साथ मनाया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने अपने पैतृक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में दलित और वनवासी समाज के लोगों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी करीब पाँच हजार से अधिक लोगों को दही-चूड़ा खिलाया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया तथा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। आयोजन के दौरान ओम प्रकाश सिंह ने वनवासी समाज के लोगों के साथ टाट पर बैठकर दही-चूड़ा खाया, जिससे कार्यक्रम में सामाजिक बराबरी और आत्मीयता का भाव देखने को मिला।
वनवासी समाज को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि दलित और वनवासी समाज के साथ खिचड़ी पर्व मनाने और दही-चूड़ा खाने-खिलाने का उद्देश्य अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करना और वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का न कोई अपना है और न कोई सपना, उनके साथ बैठकर भोजन करना ही सबसे बड़ा आनंद है।
उन्होंने आगे कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म और पुण्य नहीं है। ठंड के मौसम में वनवासी समाज के कई लोगों के पास ओढ़ने के लिए कंबल तक नहीं होते, इसी भावना से प्रेरित होकर हर साल कंबल वितरण किया जाता है। ओम प्रकाश सिंह ने संकल्प लिया कि जब तक उनके पास संसाधन रहेंगे, वे मकर संक्रांति का पर्व वनवासी समाज के साथ दही-चूड़ा खिलाकर और कंबल वितरण कर मनाते रहेंगे।
इस मौके पर विधायक मन्नू अंसारी, वीरेंद्र यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, नसन खां, संजय सिंह, सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रधान सुभाष यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














