गाज़ीपुर – जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार कई आरक्षी, मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी एवं अन्य कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनाती दी गई है।
आरक्षी आनंद कुमार राजभर को पुलिस लाइन से थाना भांवरकोल, अजय कुमार मिश्रा को थाना भांवरकोल से थाना गहमर, गिरिजेश गौतम को थाना गहमर से थाना कासिमाबाद, रविन्द्र कुमार सिंह को थाना कासिमाबाद से थाना गहमर तथा शाहिद अख्तर को थाना गहमर से थाना बिरनो भेजा गया है।
मुख्य आरक्षी रामबाबू को थाना बिरनो से थाना नोनहरा, धर्मेन्द्र कुमार को थाना सुहवल से न्यायिक सम्मन सेल, सलीम खां को थाना बहरियाबाद से न्यायिक सम्मन सेल में तैनात किया गया है।
आरक्षी दुर्गेश कुमार खरवार को थाना रामपुर मांझा, विजय प्रकाश शास्त्री व संजीव कुमार को परिवहन शाखा, अगम प्रकाश पटेल को पुलिस लाइन, महिला आरक्षी राधा बिन्द को थाना करण्डा, राजाबाबू को थाना करीमुद्दीनपुर भेजा गया है।
मुख्य आरक्षी सीमा सिंह को शक्ति मोबाइल, पंकज कुमार को पुलिस लाइन, पवन मिश्रा को थाना भुड़कुड़ा से पुलिस लाइन, अनिल कुमार को थाना सैदपुर से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
इसके अतिरिक्त पूनम देवी को थाना कोतवाली से साइबर क्राइम, सुभांशी अग्रहरी को थाना जमानिया से थाना करीमुद्दीनपुर, सुनीता गिरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ से पुलिस लाइन भेजा गया है।
एसपी कार्यालय के अनुसार यह फेरबदल प्रशासनिक संतुलन, कार्यकुशलता और जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।














