Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGमुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी: NIA ने पकड़े ISIS के दो फरार...

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी: NIA ने पकड़े ISIS के दो फरार आतंकी, डायपरवाला और तल्हा खान की गिरफ्तारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ISIS से जुड़े दो फरार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के ISIS मॉड्यूल के तहत स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे।

✈️ जकार्ता से लौटते वक्त गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आतंकी पिछले दो वर्षों से इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे और भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही वे मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे, पहले से सतर्क NIA की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

👥 आईईडी टेस्टिंग केस में वांछित थे

NIA को इन दोनों आतंकियों की 2023 से तलाश थी, जब वे आईईडी परीक्षण और बम निर्माण की ट्रेनिंग देने के एक मामले में नामजद किए गए थे। इन्होंने 2022-23 में पुणे में एक वर्कशॉप का आयोजन किया था, जिसमें युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

⚖️ गैर-जमानती वारंट और इनाम की घोषणा

इन आतंकियों के खिलाफ NIA की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था और प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों देश में इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश में शामिल थे।

🧨 ISIS सेल के अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार

NIA इस ISIS स्लीपर सेल के अब तक 8 अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन आतंकियों के नाम हैं:

  • मोहम्मद इमरान खान
  • मोहम्मद यूनूस साकी
  • अब्दुल कादिर पठान
  • सिमाव नसीरुद्दीन काजी
  • जुल्फिकर अली बरोडावाला
  • शामिल नाचन
  • आकिफ नाचन
  • शहनावाज आलम

📌 आतंक का नेटवर्क तोड़ने की बड़ी सफलता

इस कार्रवाई को भारत में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी जीत माना जा रहा है। जांच एजेंसी अब इन आतंकियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि इस मॉड्यूल के अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की भी जानकारी मिल सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button