
गाजीपुर। जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही 16 बंदियों और कैदियों को वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रशासनिक आदेश के तहत इन बंदियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, स्थानांतरित किए गए बंदी-कैदी चर्चित नाम हैं, जिनमें से कुछ के नाम एक गुमनाम पत्र में भी शामिल थे। इस पत्र की जांच डीआईजी जेल स्तर से कराई जा रही है।
10 कैदी वाराणसी केंद्रीय कारागार भेजे गए
डीआईजी जेल के अनुसार, जेल अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत बंदी राइटर संतोष कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह सहित 10 बंदियों को वाराणसी केंद्रीय कारागार में भेजा गया है। इनमें राम अवतार, श्रीपत, राकेश सिंह, संतोष सिंह, रमेश कुमार, राम बचन, विशाल मिश्रा, हरे राम, और अशोक प्रजापति के नाम शामिल हैं।
प्रशासनिक आधार पर 6 कैदी अन्य जेलों में शिफ्ट
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर छह और बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें विनोद गुप्ता, बजरंगी, सोनू, सुधीर पासी, शंकर पांडेय और प्यारेलाल शामिल हैं। इन बंदियों को वाराणसी सेंटर जेल, वाराणसी जिला जेल, जौनपुर जिला जेल और आजमगढ़ जिला जेल में भेजा गया है।
प्रशासन ने इन बदलावों को सुरक्षा और जेल प्रबंधन को दुरुस्त करने की रणनीति के तहत उठाया गया कदम बताया है।