Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeHealthमहिला को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत 108 एंबुलेंस ने...

महिला को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी

गाजीपुर -उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एंबुलेंस गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के लिए लगातार संजीवनी बनने का काम कर रही है । क्योंकि एक तरफ जहां यह जनपद के अंदर निशुल्क पहुंचाने का कार्य करती है तो वहीं जनपद के बाहर हायर सेंटर रेफर किए जाने पर भी निशुल्क मरीज को पहुंचा रही है। ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला जब एक महिला जो जिला अस्पताल में सांस लेने की कठिनाई के वजह से भर्ती थी। जिसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस ने महिला को बीएचयू वाराणसी तक लेकर गई।

108 एंबुलेंस के सदर प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जिला अस्पताल से एक फोन बीएचयू वाराणसी तक मरीज को पहुंचाने के लिए आया था। जिसके बाद जिला अस्पताल पर तैनात एंबुलेंस के पायलट वाहिद खान और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ निगम तत्काल मरीज के परिजनों से मिले। और जरूरी कार्रवाई पूरा करते हुए उसे 108 एंबुलेंस में लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ निगम ने डॉक्टर अमित से मरीज की स्थिति को बताया और उनसे जरूरी जानकारी लिया और मरीज को पूरे रास्ते ऑक्सीजन की मदद से बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया। इस दौरान मरीज का पल-पल पर पल्स रेट चेक करते रहे। इस तरह मरीज को बीएचयू वाराणसी पहुंचा कर इमरजेंसी में दाखिल कराया गया जहां पर उसका इलाज शुरू हो सका।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button