Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsएलपीजी वितरकों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर किया...

एलपीजी वितरकों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

गाजीपुर – बुधवार शाम एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (इंडिया) के बैनर तले वितरकों ने सरजू पांडेय पार्क में कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष पीयूष राय ने किया। वितरकों ने बढ़ती महंगाई और खर्चों के अनुरूप होम डिलीवरी तथा प्रशासकीय शुल्क में बढ़ोतरी की मांग की।पीयूष राय ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरे देश में एक साथ किया गया है ताकि वितरकों की समस्याएं सरकार तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वितरकों को उचित पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है, जबकि उनकी सेवाएं उपभोक्ताओं तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने में महत्वपूर्ण हैं। संगठन की प्रमुख मांग है कि प्रति सिलेंडर ₹75 की कमीशन वृद्धि की जाए और प्रशासकीय शुल्क में भी बढ़ोतरी हो।वितरकों ने बताया कि आंदोलन तीन चरणों में चल रहा है। पहले चरण में 24 अक्टूबर को पेट्रोलियम सचिव को ज्ञापन भेजा गया था। दूसरे चरण में बुधवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया, जबकि तीसरे चरण में 6 नवंबर को ‘नो इंडेंट, नो मनी’ अभियान के तहत देशभर में एलपीजी सप्लाई रोक दी जाएगी।इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार राय, अमृता शैल चतुर्वेदी, अमरेश राय, श्रीकांत राय, मनीष साहू, मोहम्मद इमरान, अखिलेश कुमार और मुनेन्द्र कुमार सहित कई वितरक उपस्थित रहे। सभी ने मांग की कि सरकार वितरकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उनकी उचित मांगों को शीघ्र स्वीकार करे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button