Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeDelhi NCRलोकमंच निशुल्क दवा बैंक को मिला फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन का सहयोग, जरूरतमंदों...

लोकमंच निशुल्क दवा बैंक को मिला फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन का सहयोग, जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाई गईं मुफ्त दवाइयां

नोएडा। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लोकमंच द्वारा संचालित निशुल्क दवा बैंक को फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन, सेक्टर-70 का अहम सहयोग प्राप्त हुआ है। फाउंडेशन की ओर से दवा बैंक के लिए आवश्यक दवाइयां भेंट की गईं, जिससे जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त इलाज में सहायता मिल सके।

इस अवसर पर लोकमंच के संचालक महेश सक्सेना ने फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन का सौहार्दपूर्ण दौरा किया। उन्होंने वहां उपचार एवं पुनर्वास प्राप्त कर रहे बच्चों से मुलाकात की, उनसे संवाद किया और स्टाफ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। फाउंडेशन की ओर से दी गई दवाइयों का वितरण लोकमंच के माध्यम से जरूरतमंदों तक किया जाएगा।

सेवा और संवेदना का सराहनीय प्रयास

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव और डॉ. महिपाल सिंह उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी, प्रशासन प्रमुख कृष्णा यादव एवं फिजियोथेरेपिस्ट अभिनव प्रताप सिंह ने संस्था की गतिविधियों, उपचार पद्धतियों और सामाजिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

इस मौके पर विशेष शिक्षिका इलिका रावत, सेंटर मैनेजर सुरभि जैन और सोशल मीडिया मैनेजर सौम्या सोनी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

‘घर की अतिरिक्त दवाइयां कूड़े में नहीं, जरूरतमंदों तक पहुंचें’

फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के संचालक डॉ. महिपाल सिंह ने समाज से अपील करते हुए कहा कि अक्सर बीमारी ठीक होने के बाद घरों में दवाइयां बच जाती हैं, जिन्हें लोग कूड़े में फेंक देते हैं, जबकि दूसरी ओर गरीब और जरूरतमंद लोग दवाइयों के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते।

उन्होंने कहा कि इसी समस्या को देखते हुए नोएडा की संस्था लोकमंच ने निशुल्क दवा बैंक की शुरुआत की, जिससे आज हजारों जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में पड़ी अतिरिक्त, सुरक्षित और उपयोग योग्य दवाइयों को लोकमंच दवा बैंक तक पहुंचाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुफ्त और अच्छी दवाइयां मिल सकें।

भविष्य में सहयोग जारी रहेगा

लोकमंच के संचालक महेश सक्सेना ने फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सहयोग को जारी रखने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button