गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के मौनी बाबा धाम गंगा घाट पर एक बेहद दुखद और मार्मिक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुआपुर गांव निवासी गोपी (17) पुत्र इंदल राम, अपनी बड़ी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट गया था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह मौनी बाबा गंगा घाट पर स्नान करने गया, जहाँ यह हादसा हुआ।
तेज बहाव में बह गया गोपी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपी स्नान करते समय गंगा की तेज धारा में फंस गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया। गोपी परिवार में छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था और कक्षा 11वीं का छात्र था। उसके पिता इंदल राम, मेहनत-मजदूरी कर ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है और तलाशी अभियान जारी है। ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम को जल्द से जल्द बुलाया जाए, ताकि गोपी की तलाश तेज हो सके।
अब तक नहीं मिला कोई सुराग
समाचार लिखे जाने तक गोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है, लेकिन तेज बहाव और पानी की गहराई के चलते कठिनाइयाँ आ रही हैं।