
Pappu Yadav Death Threat: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। कभी उन्हें मैसेज किया जा रहा था, तो कभी व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी जा रही थी। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाला आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में था। मंगलवार (3 दिसंबर) को पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया।
लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई संबंध
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी रामबाबू राय भोजपुर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई भी संपर्क नहीं है। उसने धमकी में कहा था कि पप्पू यादव को बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
आरोपी निकला पप्पू यादव का पूर्व समर्थक
पुलिस जांच में यह सामने आया कि रामबाबू राय पहले पप्पू यादव का समर्थक रह चुका है। चार-पांच साल पहले पप्पू यादव जब उसके गांव गए थे, तब उसने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी। वह जन अधिकार पार्टी से भी जुड़ा हुआ था।
धमकी के पीछे राजनीतिक साजिश?
एसपी ने खुलासा किया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह सारा मामला पप्पू यादव के सहयोगियों द्वारा रचा गया था। उसे यह कहा गया था कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस तरह की धमकी देना जरूरी है।
- आरोपी को धमकी देने के लिए तैयार किया गया और उसे स्क्रिप्ट भी दी गई।
- लालच दिया गया कि भविष्य में उसे पार्टी का नेता बनाया जाएगा।
- एडवांस में 2,000 रुपये दिए गए थे, और बाद में 2 लाख रुपये मिलने की बात कही गई थी।
आरोपियों की जांच जारी
एसपी ने कहा कि फिलहाल यह मामला जांच का विषय है। जिन लोगों का नाम आरोपी ने लिया है, उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा,
“सहयोगियों का नाम फिलहाल उजागर करना उचित नहीं है। पूरा मामला राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है।”
अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि धमकी देने के पीछे किन लोगों का हाथ है और इसे किस स्तर तक अंजाम दिया गया।