गाजीपुर में दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है बता दें कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर वार्ड नंबर 8 निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र को कुएं के पाइप में मात्र मिट्टी डालने से नाराज कुछ लोगों ने उसे चौकी में रस्सी से बांध दिया जिसकी जानकारी होने पर नाबालिक पुत्र के पिता ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से अपने बच्चों को छुड़वाया पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके दोनों बेटे शौच करने गए थे काफी देर होने पर दोनों घर नहीं पहुंचे तो हम सभी परेशान हो गए तभी गांव की एक लड़की ने बताया कि गोलू भट्टे पर बांधा गया है पिता भट्टे पर पहुंचे तो भरत यादव, कमलेश यादव और फूलचंद यादव लक्ष्मण को गाली देने लगे उसके सामने उसकी पुत्र की पिटाई भी करने लगे बताया कि दोनों पुत्र कुएं में झांक रहे थे लेकिन आरोपित का कहना है की पाइप में मिट्टी डाल रहे थे जिसके लिए उन्हें बैठाया गया था इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है तीन के ऊपर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है ।
