Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshकिंजल सिंहUP की चर्चित IAS अधिकारी ने यूट्यूबर पर दर्ज कराया मुकदमा,...

किंजल सिंहUP की चर्चित IAS अधिकारी ने यूट्यूबर पर दर्ज कराया मुकदमा, जानें- क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने एक यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपी यूट्यूबर पर अपने स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में धारा 501 व 66 IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली और www.usmansaifisafar.com पर गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। आईएएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि यूट्यूब चैनल संचालक ने उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और गलत सूचना को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है।

गोमती नगर थाने में केस दर्ज

आईएएस अधिकारी की शिकायत पर गोमती नगर थाने की पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी यूट्यूबर, उस्मान सैफी सफरनामा के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इस चैनल पर उस्मान सैफी ने आईएएस किंजल सिंह के माता-पिता को लेकर खबर प्रसारित की थी, ये वीडियो 20 जून को अपलोड किया गया था। आईएएस अधिकारी ने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह भ्रामक है।

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके मान-सम्मान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है। यही नहीं, इस वीडियो को प्रसारित करने से पहले उनके परिवार के किसी सदस्य से तथ्यों को सत्यापित नहीं किया गया है। जिसके बाद गोमती नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि आईएएस किंजल सिंह ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने कॉलेज में टॉप किया था। उनके पिता केपी सिंह गोंडा के डीएसपी थे, 12 मार्च 1982 को उनकी हत्या कर दी गई थी जब वो एक सामूहिक झड़प के मामले में जांच करने माधोपुर गांव गए थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी।

IAS किंजल के मुताबिक, यह वीडियो बिना उनकी अथवा उनके परिवार के किसी भी सदस्य की सहमति से बनाया गया है, जो पूर्ण रूप से निराधार और झूठे तथ्यों पर आधारित है। इसमें बिना किसी साक्ष्य और प्रमाण के अपने दिमाग की उपज से झूठे तथ्य दर्शाते हुए वीडियो को प्रचारित एवं प्रसारित किया गया है। वीडियो प्रचारित और प्रसारित होने के बाद उनके तमाम परिजनों, मित्रों और हितैषियों के फोन उनके पास आ रहे हैं। इससे प्रार्थिनी गंभीर रूप से आहत और मानसिक दबाव में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी शेयर हो रहा है, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button