Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsकायस्थ महासभा ने किया नवमनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत

कायस्थ महासभा ने किया नवमनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत

गाजीपुर, 24 जनवरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, गाजीपुर इकाई द्वारा चंदन नगर स्थित जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के आवास पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासभा के नवमनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के मनोनयन को गाजीपुर के कायस्थ समाज के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी।

अपने संबोधन में मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज से अपने हक और अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिकारों की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होकर मुखर होना पड़ेगा।

महासभा के संरक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री और खुदीराम बोस के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज सदैव राष्ट्रवादी और देशभक्त रहा है।

समारोह में नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई। अंत में डॉ. मुकेश श्रीवास्तव की माता एवं अल्का राज के ससुर लालता लाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button