Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeकासिमाबाद में नकाबपोश बदमाशों का कहर, देसी शराब की दुकान से 2...

कासिमाबाद में नकाबपोश बदमाशों का कहर, देसी शराब की दुकान से 2 लाख से अधिक की लूट

गाजीपुर । कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के सलामतपुर चट्टी पर शुक्रवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर धावा बोलते हुए दो सेल्समैनों को बंधक बना लिया और करीब 2 लाख 9 हजार 470 रुपये की नकदी लूट ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने रात करीब एक बजे दुकान का ताला तोड़ा और भीतर सो रहे सेल्समैनों को तमंचे के बल पर आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा।पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों में से एक ने हेलमेट और बाकी दो ने नकाब पहन रखा था। वारदात के बाद बदमाश बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और कोतवाल महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जबकि शनिवार सुबह एसओजी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।दुकान संचालक के बेटे विमलेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं इस घटना के बाद से सलामतपुर चट्टी के दुकानदारों में भय का माहौल है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button