
गाजीपुर: सादात-मरदह क्षेत्र में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 124 पर एक गंभीर घटना सामने आई। यहां निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे जूनियर इंजीनियर विजय यादव पर कार चालक रविंदर यादव ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
दरअसल, कर्मचारियों के आवागमन के लिए अर्टिगा कार का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे रविंदर यादव चला रहा था। इसी कार में बैठने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो झगड़े में बदल गई। बहलोलपुर निवासी रविंदर, जो इसी परियोजना में कार्यरत है, ने गुस्से में आकर इंजीनियर पर हमला कर दिया।
पीड़ित विजय यादव की शिकायत पर बहलोलपुर चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शाम 4:16 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कार्यवाही की गई है।
