
गाजीपुर। जिला जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला जेल में बंद ठगी के आरोपी विनोद गुप्ता से जुड़ा है, जो रेवतीपुर के नगदिलपुर में श्री बख्शुबाबा एकेडमी का संचालक है।
विनोद गुप्ता और उसके सहयोगियों ने बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 129 से ज्यादा युवाओं से 10 से 15 लाख रुपये तक की ठगी की। फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी ज्वाइनिंग कराकर ठगी करने के आरोप में उसके खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब जेल में बंद विनोद गुप्ता का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें वह पीड़ितों को फोन कर बयान बदलने के लिए लालच और धमकी दे रहा है। मोतिहारी के श्याम यादव, बिहार की जूली और झारखंड की मीना कुमारी सहित कई पीड़ितों ने जेल के अंदर से धमकियां मिलने की शिकायत की है।
पीड़ितों ने गाजीपुर एसपी से शिकायत की, जिसके बाद एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़ित अब न्याय के लिए योगी सरकार से गुहार लगा रहे हैं।